आज के इस पोस्ट में हम Fino Payment Bank Loan के बारे में बात करने वाले हैं अगर हम इसकी बात करें तो ये एक पेमेंट्स बैंक है और अगर आपको यहाँ से लोन चाहिए तो आपको Fino Payment Bank डायरेक्टली कोई लोन नहीं देता है, क्योंकि पेमेंट बैंक डिरेक्ल्टी कोई लोन नहीं देता।
Fino Payment Bank Loan | फिनो पेमेंट बैंक लोन
तो Fino Payment Bank ने लोन प्रोवाइड करने के लिए अपनी एक पैरेंट कंपनी खोल रखी है जिसका नाम है Fino Finance. हमें Fino Payment Banks से लोन लेने के लिए Fino Finance में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा।
Fino Finance आपको जो लोन ऑफर कर रहा है वो आपको बिना किसी इनकम प्रूफ के आसानी से अप्रूव हो जाता है। साथ में इस लोन के अंदर प्रॉसेसिंग फीस और इंटरेस्ट रेट भी बहुत काम है लेकिन यह चीज़ आपके CIBIL Score पर निर्भर करता है।
Fino Payment Bank Loan के प्रकार
इससे पहले की हम लोन के लिए अप्लाई करें हमें समझना होगा की की हमें लोन अप्लाई कौन सा करना है। Fino Finance आपको तीन प्रकार के लोन ऑफर करता है:
- JLG Loans
- MSME Loans
- Individual Micro Loans
बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन? Bandhan Bank Mahila Group Loan 2024
JLG Loans
ये जो JLG Loans है ये सिर्फ औरतें ही अप्लाई कर सकती हैं जो की Semi Urban या Rural एरिया से आती हैं और अपना घर गुजारा के लिए कोई छोटा मोटा बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं। ये लोन उन महिलाओं को दी जाती है जो जॉइंट ग्रुप का हिस्सा हैं और जिनका वार्षिक आय ₹ 1,00,000 (गांव) और ₹ 1,60,000 (शहरी) है।
इसके अंदर आप ₹ 10,000 से लेकर ₹ 60,000 तक का लोन अप्लाई कर सकते हैं।
इसमें लोन प्रॉसेसिंग फीस : लोन अमाउंट का 1% + GST है।
Example : यदि आप ₹ 60,000 का लोन लेते हैं तो आपकी प्रॉसेसिंग फीस ₹ 60,000*1% + 18% GST ₹108 = ₹ 708 होगी।
आप इससे 1 से 2 साल तक के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
MSME Loans
अगर आपको बड़े अमाउंट का लोन चाहिए जो कोई बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं या फिर कोई Manufacturing की प्लांट खोलना चाहते हैं इस केस में आप MSME Loans के लिए अप्लाई कर सकते हैं MSME Loans छोटे व्यापारियों को दिया जाता है जो किसी डॉक्यूमेंट के कमी के कारन लोन नहीं ले पाते हैं।
इसके अंदर आप ₹ 1,00,000 से लेकर ₹ 15,00,000 तक का लोन अप्लाई कर सकते हैं
आप इससे 2 से 10 सालों तक के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Individual Micro Loans
अगर आपको Fino Finance से पर्सनल लोन चाहिए तो आपको Individual Micro Loans के लिए ही अप्लाई करना होगा।
यहां पर आप ₹ 50,000 से लेकर ₹ 1,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
और आप इससे 1 से 2 साल के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Fino Payment Bank Loan के लिए Eligibility
1. लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक होना चाहिए।
2. व्यक्ति की उम्र 21 से 58 साल की होनी चाहिए।
3. क्रेडिट स्कोर: क्रेडिट स्कोर 700 या उससे ज़्यादा होना चाहिए, क्योंकि इससे लोन पर अप्रूव्ल मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
Fino Payment Bank Loan के लिए जरूरी दस्तावेज?
- Identity Card
- Voter ID
- Aadhar Card
- PAN Card
- Address Proof
- Income Certificate
- Passport Size Photo
- Signature
Fino Payment Bank Loan Interest Rate
फिनो बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 1.5% से 2.5% प्रति महीने है!
क्या Fino Payment Bank Loan RBI Approved है?
फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड ने 30 जून, 2017 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है । रिज़र्व बैंक ने भारत में भुगतान बैंक का व्यवसाय करने के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 22 (1) के तहत बैंक को लाइसेंस जारी किया है।
फिनो पेमेंट्स बैंक से लोन कैसे लें | Fino Payment Bank Se Loan Kaise Le
अगर आपको Fino Payment Bank Loan से लोन लेना चाहते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप Fino Payment Bank की ऑफिशल वेबसाइट ओपन करें!
- इसके बाद फिनो पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट पर sign in करें!
- इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमें अपनी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करें!
- इसके बाद लोन राशि को दर्ज करने के बाद Fino Payment Bank की ट्रांसफर कंडीशन को एक्सेप्ट कर आवेदन फार्म को सबमिट कर दें!
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद Fino Payment Bank के द्वारा आप आपके पास कॉल आएगा! और लोन से संबंधित आगे प्रक्रिया बढ़ा दी जाएगी!