HDFC Kishore Mudra Loan 2024: ₹50,000 से ₹5,00,000 तक का लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की HDFC Kishore Mudra Loan क्या है Online Application कैसे करें और क्या डॉक्यूमेंट होनी चाहिए, क्या पात्रता होनी चाहिए।

अगर आप HDFC Kishore Mudra Loan लेते हैं तो इसमें आपको ₹50,000/- से ₹5,00,000/- तक का लोन आप ले सकते हैं। HDFC बैंक जो की देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है। यह भारतीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है। यह बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंकिंग और वित्तीय जरुरत के लिए अलग अलग प्रकार के पर्सनल लोन सुविधा प्रदान करती है।

ऐसा ही एक लोन HDFC Bank , प्रधान मंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत HDFC जो की Kishore Mudra लोन के नाम से प्रदान करवा रहा है इस लोन में देश के उद्यमी अपने कारोबार की शुरुआत या कारोबार का विस्तार सम्बंधित वित्त जरूरतों को पूरा करने लिए लोन लेना चाहते हैं।

HDFC kishore Mudra Loan कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य प्रदान किया जा रहा है इसी कारन इसके ब्याज दर भी काम होती है जो आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है इस लोन को 1 साल से 5 साल तक चूका सकते हैं।

HDFC Kishore Mudra Loan 2024: Overview

Name of ArticleHDFC Kishore Mudra Loan 2024
Loan ProviderHDFC limited (Housing Development Finance Corporation limite)
Year of starting08-April-2015
Mode Of ApplyOffline/Online
Loan Amount₹50,000/- to ₹5,00,000/-
Repayment Tenure1Year to 5Years
Purpose of Loanछोटे व्यापारियों को बढ़ने और नए व्यापार शुरू करने वालों को फाइनेंसियल सहायता प्रदान करना
Beneficiaryभारत के सभी नागरिक
Official Website of Loan Providerhttps://www.hdfcbank.com/

HDFC Kishore Mudra Loan के लाभ तथा विशेषताएं

HDFC लोन चुकाने के लिए कस्टमर को 5 साल का समय दिया जाता है HDFC किशोर मुद्रा लोन के तहत लोन लेने के निम्नलिखित फायदे है –

इस योजना के तहत लोन लेने के लिए ग्राहक को ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती है अलग से कोई प्रमाण पत्र लेन की जरुरत नहीं होती है।

इस योजना के तहत कम से कम 50,000 और ज्यादा से ज्यादा 5,00,000 तक का लोन लिया जा सकता है।

HDFC किशोर लोन योजना के तहत Business , Manufacturing Business और छोटे व्यापारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं।

HDFC Kishore Mudra Loan 2024 Eligibility

अगर आप HDFC Kishore Mudra Loan से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास HDFC Bank और Mudra Loan योजना द्वारा बनाई गई Eligibility Criteria को पूरा करना होगा:-

  • सबसे पहले तो आप भारतीय नागरिक होने चाहिए तभी आप HDFC Kishore Mudra loan ले सकते हैं।
  • अगर आप HDFC Kishore Mudra Loan ले रहें हैं तो ध्यान रहे की आप कोई भी व्यावसायिक गतिविधि से जुड़े होने चाहिए और लोन का उद्देश्य अपने रोजगार की शुरुआत या विस्तार होनी चाहिए।
  • अगर आपके पास लोन के लिए अप्लाई करते समय तक कोई भी कारोबार नहीं है तो आपको इसके लिए अपने शुरुआत किये जाने वाले कारोबार का विस्तृत रिपोर्ट होनी चाहिए जो आपके बिज़नेस का प्रूफ होगा की आप लोन का पैसा अपने कारोबार को बढ़ने के लिए उपयोग में लाने वाले हो।
  • आपकी न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए तभी आप लोन ले सकते हैं।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको लोन आसानी से मिलेगा।

HDFC Kishore Mudra Loan 2024: आवश्यक डाक्यूमेंट्स

  • Valid photo identity proof
  • Current address proof
  • Proof of income – Latest ITR Financial Docs of Income
  • Last 6 months Bank statement
  • Loan application form
  • Ownership proof of residence/office
  • Proof of continuity of business
  • Trade references

Mahila Loan 30000 : बिना कोई गारेंटी के लोन मिलेगा जल्दी अप्लाई करे

HDFC Kishore Mudra Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

HDFC Kishore Mudra Loan में अप्लाई करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं आप अप्लाई ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी कर सकते हैं हम ऑनलाइन अप्लाई करने वाले तरीके से बताते हैं।

HDFC Kishore Mudra Loan 2024

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप पर HDFC Bank की Official Website पर जाना होगा।

HDFC Kishore Mudra Loan 2024

फिर Borrow menu पर क्लिक करना होगा वहां पर Other Loans सेक्शन में PM Mudra योजना पर क्लिक करना होगा Pm Mudra yojana पर क्लिक करने पर Features | Eligibility | Documentation का विंडो दिखाई देगा इसे ध्यान से पढ़ लें

HDFC Kishore Mudra Loan 2024

फिर पढ़ने के बाद Apply Now पर क्लिक करें जिससे आप JanSamarth.in पर पहुंच जायेंगे।

HDFC Kishore Mudra Loan 2024

इस वेबसाइट में जाकर सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा इसके लिए आपको Mobile Number डालने होंगे।

इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा । लॉगिन करने के बाद  “Business Activity Loan” विकल्प पर क्लिक करके “Check Eligibility” पर क्लिक करें।

नए पेज में “PM Mudra Loan Yojana” का चयन करके HDFC बैंक को सलेक्ट करें।

अब आपके सामने “HDFC Kishore Mudra Loan Online Form” खुल जाएगा, इसमे आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

जरूरी दस्तावेज स्कैन करते हुए अपलोड करके “Submit” पर क्लिक करें।

दोस्तों मेरा नाम Piyush Dewangan है! और मैं इस वेबसाइट का Founder एवं Writer हूं! दोस्तों मेरी रुचि Loan, Finance एवं Banking में ज्यादा रही है! इसलिए मैं पिछले 2 वर्षों से लोन फाइनेंस में Content Writing कर रहा हूं!

Leave a Comment