Navi loan app se loan kaise le 2024: 20,00,000 लाख तक का लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप बिना किसी झंझट के तुरंत ऑनलाइन Loan लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक नए Loan App के बारे में बताने वाले है इसका नाम है Navi Loan App इस लोन App से आपको लोन लेने के लिए किसी अन्य Document की जरुरत नहीं है सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से आप लोन ले सकते है।

आईये हम आपको इस लेख में बताने वाले है की Navi App की मदद से लोन कैसे ले लोन की पूरी जानकारी लेने के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

Navi Loan App

Navi loan App Personal Loan क्या है ?

Navi Loan App के द्वारा आप Personal Loan ले सकते है। इस App के जरिये आप अपनी जरुरत के हिसाब से ₹10,000 से 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। लोन की EMI चुकाने के लिए आपको 3 से 7 साल तक का समय दिया जाता है। इस Loan App में आपको बिना Income Proof के भी आसानी से लोन मिल जाता है कुछ ही घंटो में आपको घर बैठे लोन मिल जाता है। लोन लेने का पूरा Process Online होता है। Navi Loan App एक Registerd Loan App है।

Navi Loan App Overview

Loan ProviderNavi Finserv Limited
Interest Rateup to 26%
Mode of ApplyOnline
Repayment Tenure84 Months
Age18 to 65 years
Purpose of LoanPersonal Uses

Navi loan App Personal Loan के फायदे

  • अप्रूवल के तुरंत बाद लोन बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • 100% पेपरलेस प्रोसेस से लोन अप्लाई होता है।
  • आप Repayment Tenure अपने हिसाब से चुन सकते हैं आप इसमें 84 महीने तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • आपको अपने घर से कही बहार जाने की जरुरत नहीं होती है क्योकि आप अपने मोबाइल से ही सारा चीज़ कर सकते हैं।
  • Navi Loan App में Collateral के लिए कोई भी गारेंटी देने की जरुरत नहीं होती है।

Buddy App Personal Loan 2024 तुरंत अप्लाई करें सुनहरा मौका

Navi से लोन लेने के लिए पात्रता

  • भारत का निवासी: आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आयु: आपकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आय: आपके पास एक स्थिर आय का स्रोत होना चाहिए, जैसे कि वेतन या स्व-रोजगार से आय।
  • क्रेडिट स्कोर: आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यह दर्शाता है कि आपने पिछले में ऋणों का भुगतान समय पर किया है।
  • बैंक खाता: आपके पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

Navi Loan App आवश्यक Documents

  • Bank Account
  • Aadhar Card
  • PAN Card

Navi Loan App se loan kaise le

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के PlayStore पर जाकर Navi App को डाउनलोड करना होगा
  • App इनस्टॉल करने के बाद आपको App को ओपन करना है होमपेज पर आपको Cash Loan का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको इसमें अपना पर्सनल इनफार्मेशन डालना है जैसे की Date of Birth और PAN Card Detail
  • उसके बाद उसमे आपको अपना Occupation और अपनी Monthly Income बताना होगा
  • आपको उसमे अपने बैंक का स्टेटमेंट Upload करना hoga पूरी Detail के साथ
  • अब आपको उसमे उतना अमाउंट डालना होगा जितना की आपको Loan लेना है और आगे बढ़ जाना है
  • अब आपको वह पर अपना फोटो और आधार कार्ड अपलोड करके आगे बढ़ जाना है
  • जैसे ही उसमे आपका पूरा डॉक्युमेंट अपलोड हो जायेगा और प्रॉसेस पूरा हो जायेगा कुछ देर के बाद लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा

Navi Loan App FAQ

नवी ऐप आरबीआई स्वीकृत है?

नहीं ये App RBI रजिस्टर्ड नहीं है।

Can I close a Navi loan early?

हाँ आप लोन को Prepay कर सकते हैं।

Navi app से कितना लोन मिल सकता है?

आप इस App से ₹20,00,000 तक का लोन ले सकते हैं।

Navi Loan Contact

Address: Bellandur, Bengaluru, Karnataka
Call: +9181475 44555

दोस्तों मेरा नाम Piyush Dewangan है! और मैं इस वेबसाइट का Founder एवं Writer हूं! दोस्तों मेरी रुचि Loan, Finance एवं Banking में ज्यादा रही है! इसलिए मैं पिछले 2 वर्षों से लोन फाइनेंस में Content Writing कर रहा हूं!

Leave a Comment