Paytm Se Loan Kaise Le 2024: Paytm से 3,00,000 तक लोन पाएं 0% इंटरेस्ट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Paytm Se Loan Kaise Le 2024: यदि आप लोन के लिए चक्कर काटकर थक गए हो तो आप सही जगह पर हो क्योकि हम आज आपको बताने वाले हैं, Paytm से लोन के बारे में आप Paytm App से 5 लाख तक का लोन पा सकते हैं, वो भी बहुत कम दस्तावेजों के साथ।

Paytm App Kya hai? Paytm App क्या है?

Paytm App Kya hai: Paytm एक पेमेंट एप्प है जो भारत में बहुत पसंद किया जाता है आप इस एप्प से 2 मिनट में 10,000 से 3,00,000 तक का लोन ले सकते हैं। इस एप्प से लोन लेने की सबसे अच्छी बात यह है की आप अगर इस एप्प से 1 महीने के लिए लेते हैं तो आपको 0% इंटरेस्ट देना होगा। साथ ही यह सुरक्षित और trusted है क्योकि बहुत पुराणी app है।

Paytm Payments Bank आपको डायरेक्टली कोई लोन प्रोवाइड नहीं करती बल्कि NBFC’s के साथ मिलकर आपको लोन देती है जैसे की Hero FinCorp, Tata Capital, Fibe, Aditya Birla Capital, Piramal Capital, Poonawala Fincorp, Shiram Finance.

Paytm se Loan kaise le 2024
Paytm के playstore पर 500M से भी ज्यादा Downloads और 4.5 की रेटिंग है।

Paytm से लोन लेने के फायदे

  • आप इससे ₹10,000 से लेकर ₹3 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
  • 24X7 Available आप यहाँ से कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • आप इसे कभी भी Foreclose कर सकते हैं जब आपकी जरुरत पूरी होती है तो तुरंत फुल अमाउंट को पेमेंट कर सकते हैं।
  • आपको कोई दस्तावेज की जरुरत नहीं होती है ऐसा मैं नहीं Paytm बोल रहा है 😀।
  • 100% Digital प्रक्रिया है जिससे आप यहाँ से 2 मिनट में लोन ले सकते हैं।
  • इस App की सबसे अच्छी बात यह है की आपको यहाँ से बार बार कॉल करके डिस्टर्ब नहीं किया जायेगा।
Paytm se Loan kaise le 2024

Paytm से लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

Paytm से लोन लेने के लिए आपको

  • KYC और Occupation Details भरनी पड़ेगी।
  • आपको जो बैंक में पैसा ट्रांसफर करवाना है उस बैंक की डिटेल्स भरनी होगी है।
  • फिर आपको EMI Repayment की डिटेल्स सेलेक्ट करनी पड़ेगी।

Paytm App Loan Interest

Paytm से लोन लेने पर आपको कोई डिक्लेरेशन नहीं दी गई है की कितना रेट है क्योकि आपको आपके प्रोफाइल के हिसाब से लोन मिलता है आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है की कितने दर पर आपको लोन मिलेगा।

Paytm से कितना लोन ले सकते हैं?

अगर आप Paytm से लोन लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको बता दें की आप यहाँ से ₹10,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह आपके प्रोफाइल पर भी निर्भर करता है आप कितने का लोन प्राप्त करने के लिए eligible हैं जो कंपनी द्वारा आपके प्रोफाइल को Analyse करके अप्रूव किया जाता है।

Paytm से लोन कैसे लें? Step By Step Process

  • अगर आप Paytm App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल में Paytm App को Playstore या Appstore से डाउनलोड कर लेना है।
  • आपको इसमें पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
  • फिर आपको Personal Loan का Tab दिखाई देगा उसपर क्लिक करके अप्लाई करना है।
  • उसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स जो जो चीज़ें पूछी जाएँगी वो भरना है।
  • इसके बाद आपको अपनी लोन अमाउंट जो आप प्राप्त करना चाहते हैं वो सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको अपना बैंक डिटेल्स डालना होगा जिसमे आप लोन का पैसा ट्रांसफर करवाना चाहते हो।
  • फिर इसके फॉर्म की सारी जानकारी भरकर सबमिट करना है।
  • लोन अप्रूव होते ही पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।

Paytm App Customer Care

  • 0120–3888–388 (Toll-free)
  • 9643979797

Read Also: Aadhar Card Loan 50000 Online Apply: आधार कार्ड से ₹50,000 तक का लोन प्राप्त करें

निष्कर्ष

अगर आपको सच में पर्सनल लोन की जरुरत है तो आप ले सकते हैं लेकिन हमें पर्सनल लोन अवॉयड करना चाहिए, क्योकि इसमें इंटरेस्ट रेट बहुत ही ज्यादा होता है तो जितना हो सके उतना पर्सनल लोन से बचना चाहिए।

दोस्तों मेरा नाम Piyush Dewangan है! और मैं इस वेबसाइट का Founder एवं Writer हूं! दोस्तों मेरी रुचि Loan, Finance एवं Banking में ज्यादा रही है! इसलिए मैं पिछले 2 वर्षों से लोन फाइनेंस में Content Writing कर रहा हूं!

Leave a Comment