Lazypay Personal Loan:(XpressLoan) आज के दौर में हर व्यक्ति अच्छा जीवन जीना चाहता है और वह उसके लिए मेहनत भी करता है अपने सपने को साकार भी करता है हर व्यक्ति अच्छा घर में रहना चाहता है, अच्छा गाड़ी में घूमना चाहता है लेकिन हर व्यक्ति सफल नहीं हो पाता है हम अपनी शौक तो पूरा करना चाहते हैं लेकिन हमारे पास उतने पैसे एक साथ इकटठे नहीं हो पाते जिससे हम अपने शौक पुरे कर पाए
इसी चीज़ का सोलूशन्स है Personal Loan आप इससे अपने Personal खर्चों को पूरा कर सकते हो दोस्तों मार्केट में बहुत सारे Personal Loan प्रोवाइडर हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम Lazypay Personal Loan की बात करने वाले हैं
Lazypay Personal Loan क्या है?
Lazypay, Payu की सब्सिडरी कंपनी है जो उपयोगकर्ता को Buy Now Pay Late की सुविधा प्रदान करती है इसका मतलब की यह एक प्रकार की पर्सनल लोन ही है इसके साथ ही यह डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर वाला लोन भी प्रोवाइड करती है आप इस एप्प से 5 लाख तक का लोन आसान से प्राप्त कर सकते हैं
आप Lazypay से ₹3,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं
Lazypay Personal Loan के फायदे?
- आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- आपका लोन approv होने के तुरंत बाद आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है
- आपके लोन अप्रूवल 5 मिनट के अंदर कर दिया जाता है
- आप अपने Personal Choices से लोन Tenure तय कर सकते हैं की आपको कितने टाइम के लिए लोन लेना है
- Lazypay में आपको पेपरलेस तरीके से एप्लीकेशन करने का ऑप्शन मिलता है जो की बहुत अच्छा है
Lazypay Personal Loan योग्यता?
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 21 से 55 साल के बीच होनी चाहिए
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
- लोन लेने वाला व्यक्ति Self Employed होने चाहिए या Salaried
- उनका न्यूनतम मासिक आय 30000 तक होनी चाहिए
Lazypay Personal Loan में अप्लाई करने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगते हैं?
- ID Proof (जैसे की)
- Aadhar Card
- PAN Card
- Passport
- Driving License
- Voter ID
- Address Proof (जैसे की)
- Aadhar Card
- PAN Card
- Income Proof (जैसे की)
- ITR
- Salary Slip
- Bank Statement
Kissht App Personal Loan 2024 : तुरंत लोन अप्रूवल घर बैठे
LazyPay Personal Loan कैसे लें?
- अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से LazyPay App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें
- उसके बाद अगर आप lazypay के एक्सिस्टिंग यूजर हो तो लॉगिन करना है या नए यूजर हो तो signup करना है
- इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसे OTP के द्वारा सत्यापित करना होगा
- उसके बाद आपको अपना पर्सनल जानकारी दर्ज करना है नाम एड्रेस इत्यादि
- उसके बाद आपको अपनी इ – KYC पूरा करना है
- इसके लिए आपको अपने PAN कार्ड का फोटो अपलोड करना है
- आपको सब चीज़े ध्यानपूर्वक भर कर और नियम और शर्तों को अच्छे से पढ़कर सबमिट कर देना है
- अगर आप लोन के लिए Approve हो जाते हैं तो आपका लोन आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी
My Personal Openion
अगर आप Personal Loan के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो अपनी suitability के अनुसार खुद से अपने Loan Provider चुने याद रखें की आपकी सिचुएशन को आप खुद अच्छे से समझ सकते हैं आप लोन लेने से पहले उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी जरूर पढ़ें क्योकि जानकारियां बदलती रहती हैं
frequently asked question (FAQs)
Lazypay Loan Interest rate?
Lazypay loan की इंटरेस्ट रेट 18 से 28 % तक होती हैं यह आपके CIBIL Score, Income पर निर्भर करती हैं
LazyPay को कौन फाइनेंस करता है?
lazypay Payu का सब्सिडरी कम्पनी है जिसे Payu के द्वारा फाइनेंस किया जाता है
क्या मैं LazyPay से नकद निकाल सकता हूं?
हाँ आप Lazypay के जरिये कॅश विथड्रावल कर सकते हैं