MoneyTap Loan Kaise Le 2024: आजकल के दौर में बिना पैसों के कुछ नहीं किया जा सकता हर चीज के लिए पैसा लगता है ऐसी दौर में हमें कही न कही पर पैसों की दिक्कत तो हो ही जाती है फिर चाहे घर में कोई नया चीज़ खरीदना हो या नया घर खरीदना हो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम Moneytap Loan के बारे में बात करने वाले हैं इस पोस्ट में Moneytap Loan से related आपकी सारी डाउट संभवतः गायब हो जायेंगे
Moneytap Loan क्या है?
Moneytap एक एप्प बेस्ड क्रेडिट लाइन है जो उपयोगकर्ता को छोटे लोन बेहद जल्दी और सुरक्षित तरीके प्रोवाइड करती है यह बहुत ही काम डाक्यूमेंट्स के साथ आपको लोन देती है इसके सहायता से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं
इस एप्प की सबसे खास बात यह है की इसमें लिए गए लोन की एप्रूव्ड राशि पर आपको ब्याज नहीं देना होता है बल्कि आपको अप्रूवड राशि में से जितना राशि का उपयोग किये हैं उसी का आपको ब्याज देना होगा
आप इस एप्प से 3000 से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं साथ ही यह एप्प RBL Bank के साथ जुड़ा हुआ है तो यह स्कैमिंग प्लेटफार्म होने की सम्भावना काम है
Moneytap Loan के फायदे?
- MoneyTap Loan में ज्यादा Documents की जरुरत नहीं होती इसीलिए इसकी लोन प्रॉसेसिंग जल्दी हो जाती है
- Moneytap loan का इंटरेस्ट रेट भी बहुत काम है दूसरे लोन प्रोवाइडर की तुलना में
- इसमें इस्तेमाल किये गए अमाउंट पर ही ब्याज देना होगा
- आपको लोन के अप्रूवल के कुछ टाइम के बाद ही आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
- आप 36 महीने तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं
MoneyTap Loan के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट?
- Identity Proof: Aadhar Card, Passport, Driving License, PAN Card
- Address Proof: Aadhar Card, Electricity Bill, Bank Statement
- Income Certificate: ITR, Salary Slip
- Bank Account Details (जो बैंक में आप अपना पैसा ट्रांसफर करना चाहते हो)
lazypay Personal loan kaise le 2024: 5 लाख तक का लोन
Moneytap Loan के लिए योग्यता?
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए
- आपके पास बैंक अकाउंट होने चाहिए
- आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होने चाहिए
- आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल होने चाहिए
MoneyTap Loan कैसे लें?
- सबसे पहले आपको moneytap क्रेडिट लाइन एप्प को डाउनलोड कर लेना है
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है फिर Get Started पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपने Email ID या फिर मोबाइल नंबर के जरिये आपको SignUp हो जाना है
- फिर आपके अपने होम स्क्रीन पर Apply Now का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा इसपर आपको क्लिक कर देना है
- यहाँ पर आपको दो विकल्प आएंगे Credit Card और Credit Line इसमें आपको Credit Line वाले button पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपको अपना पर्सनल डिटेल्स डालने को कहा जायेगा जैसे की अपना नाम ईमेल इत्यादि
- इसके बाद आपको आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ऑटोमेटिकली आपके eligible अमाउंट शो हो जायेगा
- इसके बाद आपको EMI अपने हिसाब से select कर लेना है
- इसके बाद आपको सारीं डिटेल्स फील करके अप्लाई कर देना है
- आपको अपनी KYC डिटेल्स को भी पूरी कर लेनी है
- फिर आपके अकाउंट में आपके पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं