Sbi Shishu Mudra Loan Apply Online: SBI से पाएं 50,000 तक का बिज़नेस लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sbi Shishu Mudra Loan Apply Online: मुद्रा लोन योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक पहल है जो MSME’s की आर्थिक सहायता के लिए शुरू की गई थी मुद्रा लोन योजना में बहुत सारे लोन के विकल्प हैं लेकिन आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में SBI Shishu Mudra Loan के बारे में सारे चीज़ों के बारे में बात करेंगे।

Sbi Shishu Mudra Loan क्या है? What is SBI Shishu Mudra Loan?

Sbi Shishu Mudra loan: यह एक भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसका मुख्या उद्देश्य भारत में व्यवसाय को बढ़ावा देना है इसके माध्यम से आप ₹50,000 तक का लोन बिना किसी गारेंटी के मतलब की गिरवी के बिना ले सकते हो। यह लोन वो लाभार्थी ले सकते हैं जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या पहले से चल रहे व्यवसाय को और बढ़ाना चाहते हैं।

SBI Shishu Mudra Loan

SBI Shishu Mudra Loan लेने के फायदे! Benefits of SBI Shishu Mudra Loan!

  • Low Interest Rate: इसके अंतर्गत आपको काम ब्याज दर में लोन प्राप्त हो जाता है जिससे की आपको महंगे ब्याज दर की और लोन रीपेमेंट में रहत मिलती है।
  • बिना Collateral के लोन: इसका मतलब यह है की इसके लिए आपको कोई संपत्ति गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती है जिससे आपके पास अगर कोई गिरवी रखने लायक संपत्ति नहीं है तो पर भी आप यहाँ से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • Loan का अमाउंट: SBI Shishu Mudra Loan में आपको 50000 हजार रूपए तक का लोन दिया जाता है। यह छोटे व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए पर्याप्त होता है।
  • Fast and Easy Process: यह लोन प्राप्त करना काफी आसान है साथ ही दस्तावेज भी कम मांगे जाते हैं तो पूरी प्रक्रिया बहुत तेज हो जाती है।
  • सरकारी योजना के तहत loan: यह लोन सरकारी योजना के तहत दी जा रही है तो यह काफी सुरक्षित समझ सकते है।

Eligibility Criteria for SBI Shishu Mudra Loan! SBI शिशु मुद्रा लोन के लिए पात्रता?

  • आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से 55 साल तक की होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास उसके व्यवसाय की पूरी रिपोर्ट होनी चाहिए।
  • Credit Score अच्छा होना चाहिए।

Buddy App Personal Loan 2024 तुरंत अप्लाई करें सुनहरा मौका

SBI Shishu Mudra Loan के लिए जरुरी Documents

  • Identity Proof (जैसे की)
  • Passport
  • Voter’s ID
  • Driving License
  • PAN Card
  • Proof of Residence (जैसे की)
  • Passport
  • Utility bills
  • Income Proof
  • ITR

आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन दो तरीके से कर सकते हैं Offline और Online चलिए पहले Offline तरीके के बारे में समझते हैं :

SBI Shishu Mudra Loan ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया! SBI Shishu Mudra Loan Offline Application Process!

  • सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नजदीकी ब्रांच में जाना है।
  • वहां पर जाकर आपको वहां के असिस्टेंट से मुद्रा लोन फॉर्म मांगना है।
  • वो फॉर्म को अच्छे से पढ़कर ध्यान से भरना है।
  • फॉर्म को अच्छे से भर लेने के बाद इसे बैंक में जमा करना है।
  • फॉर्म को बैंक में सबमिट करने पर आपके द्वारा भरी गयी जानकारी की सत्यापन की जाएगी तथा पात्रता को देखकर आपको अप्रूवल दिया जायेगा।

SBI Shishu Mudra Loan ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया! SBI Shishu Mudra Loan Online Application Process!

  • सबसे पहले आपको SBI के Official Website पर जाना है
  • इसके बाद आपको वहां पर आपको बिज़नेस में क्लिक करना है फिर SME पर।
  • वही पर निचे स्क्रॉल करने पर आपको jansamarth का लिंक देखने को मिलेगा।
  • उस पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
  • application का अप्रूवल होते ही आपको सूचित कर दिया जाता है।

FAQ’s

SBI Shishu Mudra Loan को कौन कौनसे व्यवसाय के लिए उपयोग कर सकता हूँ?

डेरी
मत्स्यपालन
भेड़ पालन
बकरीपालन
सुअर पालन
मुर्गीपालन
रेशम-कीट पालन
मधुमक्खी पालन
कुकुरमुत्ता उत्पादन

क्या Mudra Loan में Hidden Charges होते हैं?

नहीं आपको Shishu Mudra Loan में कोई छिपी हुई शुल्क नहीं देने होते हैं।

Who is eligible for a shishu MUDRA loan?

आप भारत के मूल निवासी होने चाहिए।
आपकी उम्र 18 से 55 साल तक की होनी चाहिए।
आवेदक के पास उसके व्यवसाय की पूरी रिपोर्ट होनी चाहिए।
Credit Score अच्छा होना चाहिए।

दोस्तों मेरा नाम Piyush Dewangan है! और मैं इस वेबसाइट का Founder एवं Writer हूं! दोस्तों मेरी रुचि Loan, Finance एवं Banking में ज्यादा रही है! इसलिए मैं पिछले 2 वर्षों से लोन फाइनेंस में Content Writing कर रहा हूं!

Leave a Comment